गिरिडीह : कोरोना के दूसरे लहर में हालत बद से बदतर होते जा रहा है बाजार में भी लोग बिना मास्क के ही इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं।अब गिरिडीह जिला प्रशासन ने बगैर मास्क पहनकर बाजार घूमने वाले लोगों को दंडित करना शुरू कर दिया है।गुरुवार को एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में गिरिडीह शहरी क्षेत्र के टावर चौक,कालीबाड़ी चौक मकतपुर चौक,पदम चौक,बड़ा चौक समेत सभी जगह पर मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया,साथ ही अनिल सिंह ने सभी प्रतिष्ठानों में भी जाकर दुकानदारों को बगैर मास्क पहले आने वाले ग्राहकों को कोई भी सामान नहीं देने की सख्त चेतावनी दी है।
अनिल सिंह ने कहा कि कोरोना व्यापक रूप लेने लगा है जिसे देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है इसके बावजूद भी कई लोग बगैर मास्क पहन घर से निकल रहे हैं इसलिए प्रशासन को और थोड़ा कठोर कदम भी उठाना पड़ रहा है उन्होंने आम लोगों से मास्क पहन के घरों से निकलने की बात कही है।