गिरिडीह सदर अस्पताल में शुक्रवार से आईसीयू सुविधा होगा शुरू

गिरीडीह विधायक के पहल के बाद सरकार ने टेक्नीशियन समेत सभी संसाधन करवाया उपलब्ध

गिरिडीह : जिले के मरीजों को सदर अस्पताल में शुक्रवार से आईसीयू की सुविधा मिलना शुरू हो जाऐगा। इसको लेकर गिरिडीह के झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से वेंटिलेटर चलाने के लिए हेमंत सरकार ने गिरिडीह को तीन टेक्नीशियन के साथ एक प्रबंधक और छह नर्स उपलब्ध करवा दिया है।जिससे गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में एक साल पहले बने आईसीयू वार्ड को शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।गुरुवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह सदर अस्पताल स्तिथ आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया और वहां बहाल किये गए टेक्नीशियन और डॉक्टरों से बात की।

इस दौरान गिरिडीह विधायक ने बताया राज्य सरकार के प्रयास से गिरिडीह में आईसीयू के लिए पूरी टीम मिल गयी है, सिविल सर्जन डॉ सान्याल, गिरिडीह के सीनियर डॉक्टर डॉ आज़ाद, डॉ रवि महर्षि, डॉ अमित गौंड, डॉ राजीव समेत सदर अस्पताल के तमाम डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन के सहयोग से सदर अस्पताल में बने आईसीयू का शुभारंभ शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा।