गावां में नए अंचलाधिकारी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से करूंगा बात : पूर्व विधायक

गावां : क्षेत्र के पूर्व विधायक सह झामुमो नेता निजामुद्दीन अंसारी शनिवार को ग्रामीणों के शिकायत पर गावां के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, सीआई समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। महज कुछ कर्मचारी उपस्थित थे जो अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे थे।

बाद में उन्होंने अस्पताल का भी निरीक्षण किया और तीसरी लहर के आशंकाओ को लेकर की गई तैयारियों का भी समीक्षा किया। कहा कि गावां में नए अंचलाधिकारी के नियुक्ति के लिए डीसी और मुख्यमंत्री से बात करूंगा।