गावां : गावां प्रखंड में गहन स्वास्थ्य सर्वे का कार्य तेज गति से चल रहा है। प्रखंड के एक तिहाई में गहन स्वास्थ्य सर्वे का कार्य अंतिम चरण में है। इसी कड़ी में गुरुवार को गावां के सोनार टोला में बारिश के बावजूद घर-घर में सेविका और पोषण सखी द्वारा सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित एवं सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखने वाले महिला पुरूष व बच्चों को चिन्हित किया गया। जिनका अगले दिनों स्वास्थ्य व कोरोना जांच किया जायेगा। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें नजदीकी स्कूलों में आइसोलेट किया जायेगा। सर्वे के दौरान महिला और युवाओं को वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया गया। ताकि वैक्सीनेशन की संख्या में बढ़ोतरी हो। क्योंकि गावां प्रखंड वैक्सीनेशन के मामले में काफी पीछे है।
मौके पर ज्योति देवी, सरिता सोनी, अन्नू देवी एवं नुसरत परवीन समेत कई उपस्थित थीं।