होटल The Brezze का हुआ विधिवत शुभारम्भ, अत्याधुनिक सुविधाएं हैं उपलब्ध

गिरिडीह : बड़े होटलों के फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है. शहर के बोड़ो स्थित शशांक बेड़ा, लखारी में सोमवार को होटल The Brezze का विधिवत उद्घाटन किया गया. होटल का उद्घाटन विधि विधान से पूजा पाठ कर किया गया. इस शानदार होटल में आप शादी, पार्टी, किट्टी पार्टी, बर्थ डे, एनीवर्सरी, सेमिनार, कॉरपोरेट मीटिंग आदि का आयोजन कर सकते हैं।

बताया गया कि होटल में luxerious कमरें, शानदार दो-दो बैंक्वेट हॉल है. इसके साथ ही होटल में खूबसूरत लॉन,बिग पार्किंग स्पेस की भी सुविधा है. कुल मिलाकर कहें तो होटल में तमाम सुविधाएँ उपलब्ध है जिसके जरिये आप अपने खुबसूरत लम्हों को यादगार बना सकता हैं.