गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के मकतपुर स्थित डॉ लेन में गुरुवार को होटल प्रयाग का उद्घाटन धूमधाम से किया गया. पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने फीता काटकर होटल का उद्घाटन किया.
इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा कि देवघर का लजीज व्यंजन अट्ठे मीट चावल यहां के प्रमुख व्यंजनों में एक है. उन्होंने कहा कि इस व्यंजन का स्वाद लेने लोग देवघर जाते थे. अब गिरिडीह में भी यह लाजवाब व्यंजन मिलेगा.
वहीं कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने भी अट्ठे मीट चावल की खूब तारीफ की. उद्घाटन मौके पर डाक्टर राजेश पोद्दार, मनोज सिंह, दीपक स्वर्णकार, संतोष सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.