गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के सिहोडीह में रविवार को कुशवाहा होम्योपैथिक चिकित्सालय का उद्घाटन रविवार को धूमधाम से किया गया। गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रोफेसर जय प्रकाश वर्मा ने फिता काटकर होम्योपैथिक चिकित्सालय का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन मौके पर प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि सिहोडीह में होम्योपैथिक चिकित्सालय खुलने से मरीजों को काफी लाभ होगा। वहीं चिकित्सालय के संचालक डॉक्टर रविकांत वर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि कम से कम खर्च में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके और इसी उद्देश्य से उन्होंने सिहोडीह क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा का सेवा देने का लक्ष्य रखा है।
उद्घाटन मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव कुमार वर्मा, देव नारायण प्रसाद वर्मा, विनोद वर्मा, सोनू एजाज, रामचंद्र प्रसाद, भीम वर्मा, भुवनेश्वर मंडल मनोज स्वर्णकार, रिंकु प्रसाद वर्मा, उपेंद्र कुमार वर्मा, राजकिशोर वर्मा उपस्थित थे।