सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई होली

गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया। बताया गया कि कक्षा प्रथम से सातवीं तक वार्षिक परीक्षा का आज अंतिम दिन था। विद्यार्थी परीक्षा खत्म होने के बाद काफी उत्साहित दिखे। परीक्षा के बाद के बाद सभी छात्र -छात्राएं विद्यालय के प्लेग्राउंड में उपस्थित हुए एवं एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं , स्कूल निदेशक रमनप्रीत कौर , प्राचार्या ममता शर्मा , उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला एवं सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा तथा स्टाफ मेंबर भी इस रंगीन उत्सव में शामिल हुईं। परंपरागत रगीन वेश भूषा में सभी इकट्ठा होकर एक दूसरे को गुलाल लगाया एवं शुभकामनाएं दी। दिन की शुरुआत प्रातः प्रार्थना सभा से हुई जहाँ प्राचार्या एवं उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला ने बच्चों को होली के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि होली प्रेम का त्योहार है।

स्कूल निदेशक रमनप्रीत कौर ने कहा कि होली का त्यौहार हमारे अंदर हर्षोउल्लास का संचार करता है। जिसके द्वारा हमारी पुरातन संस्कृति जीवित हो उठती है। मानव में नए नए विचारों का आगमन होता हैं।

होलिका दहन में त्यागनी चाहिए बुराइयां

विद्यालय के प्रबंध निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा की होली हमारी परंपरा, खुशहाली और भाईचारे का प्रतीक है। इसलिए सभी से इस त्योहार को प्रेम की भावना से मनाने चाहिए । उन्होंने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होलिका दहन में हमें अपनी सभी बुराइयों का त्याग कर देना चाहिए।