गिरिडीह : नगर थाना इलाके में इन दोनों चोर उच्चकों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है। एक के बाद गिरोह के सदस्य वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है थाना इलाके के शिव मोहल्ला से जहां बुधवार की शाम उच्चकों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर मंत्री विकास गुप्ता के घर के दरवाजे से महिला के गले से चैन छीनने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान उसे सफलता तो नहीं मिली, लेकिन घटना से इलाके में खौफ का माहौल है।
वहीं उच्चकों की यह करस्तानी सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक उच्चका पहले खड़ा रहकर इधर उधर देखता है फिर गली में पीछा कर घर के पास मौजूद महिला से चैन खींचने का प्रयास करता है। घटना को लेकर थाने में शिकायत करने की बात कही जा रही है।