तेज रफ्तार हाइवा ने पेड़ में मारी टक्कर, बाल बाल बचे चालक व खलासी

गावां : गावां थाना क्षेत्र के पटना बादीडीह मुख्य मार्ग में भेलवा गांव के समीप शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार हाइवा ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वाहन के चालक व उपचालक बाल बाल बच गए वहीं वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया गया कि शुक्रवार की देर रात हाइवा का एक जत्था बादीदीह रोड में तेज रफ्तार के साथ जा रहा था। इसी बीच वाहन चालक के झपकी लेने से हाइवा संख्या डबल्यू बी 37डी 7818 अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। वाहन की गति इतनी त्रिव थी की वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, वहीं ड्राइवर व खलासी इस घटना में बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह वाहन के मालिक घटना स्थल पर पहुंचे व उक्त वाहन को टोचरिंग कर अपने साथ ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों ओवरलोड हाइवा का परिचालन होता है और जब वे खाली होते है तो तेज रफ्तार में गुजरते हैं। जिससे वहां हमेशा बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।