हेमंत सोरेन को कोर्ट में किया गया पेश,भेजा गया जेल, कल होगी रिमांड पर सुनवाई

राँची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आज गुरुवार को ईडी ने अदालत में पेश किया।ईडी ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की 10 दिनों रिमांड मांगी है।इसको लेकर अदालत में सुनवाई हुई।सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है।रिमांड पर कल यानी शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। सीएम हेमंत सोरेन को न्यायिक अभिरक्षा में राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया। हेमंत सोरेन के रिमांड पर सुनवाई 2 फरवरी को होगी।

 

बता दें कि 31 जनवरी को दिनभर पूछताछ की और देर शाम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। ऐसा माना जा रहा था कि प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन को रात में ही कोर्ट में पेश करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।हेमंत सोरेन को गुरुवार दोपहर बजे कोर्ट में पेश किया गया।उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा हेमंत सोरेन की रिमांड मांगी कोर्ट से की जाएगी।हालांकि हेमंत सोरेन की तरफ से इस बात का विरोध किया गया और यह कहा गया कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया है।लेकिन इस पक्ष को प्रवर्तन निदेशालय की कोर्ट ने नहीं माना और हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया है।