हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, सीएम पद से दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन को कमान

झारखंड में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल रही है. हेमंत सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और इसके कुछ देर बाद ही केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने सीएम दफ्तर में उनसे दोपहर करीब डेढ़ बजे पूछताछ शुरू की थी.

बड़ी बातें-

1. रात के करीब साढ़े 8 बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

2. इस्तीफा देने के ठीक बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से कुछ समय पहले झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी सीएम मुख्यालय पहुंचे. यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. रांची में पुलिस को अलर्ट रखा गया है. ईडी दफ्तर, राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय के पास धारा 144 लगाई गई है.