हार्डकोर नक्सली सुरेश तुरी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरिडीह पुलिस, सीआरपीएफ व चकाई थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के सहयोग से बिहार के जमुई की चकाई थाना पुलिस ने 27 वर्षीय हार्डकोर माओवादी सुरेश तुरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली तीन लोगो की हत्या करने के बाद चार साल से फरार चल रहा था।नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि भेलवाघाटी थाना प्रभारी एमजे खान और चकाई थाना प्रभारी रवि कुमार ने की है सुरेश तुरी पर चकाई थाना में एक साथ तीन लोगों की हत्या करने का केस दर्ज है.

साल 2016 में सुरेश तुरी ने चकाई थाना का चौकीदार जोगेंद्र तुरी के साथ टिपन मंडल और मुकेश राय की हत्याकांड को अंजाम दिया हत्याकांड के बाद से आरोपी सुरेश तुरी नवादा के ककोलत भाग गया था. गुप्त सुचना पर पुलिस ने सुरेश तुरी को अपने घर गादी छापामारी कर वहां से उसे धर दबोचा।