बड़की सरिया नगर पंचायत का हाल, व्यवस्था शून्य, मगर होल्डिंग टैक्स के लिए दवाब

 

सरिया : प्रखंड का बड़की सरिया नगर पंचायत घोषित हुए महीनों गुजर गए। मगर यहां व्यवस्था के नाम पर सिर्फ घोषणाएं हैं। हालात यह है कि लोग परेशान है। लोगों से होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर लगातार इलाके में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है। वहीं टैक्स नहीं जमा किये जाने पर अगले महीने से 5 हजार रुपया जुर्माना वसूले जाने की बात कही जा रही है।

इधर नगर पंचायत में व्यवस्था के नाम पर ज़मीनी स्तर पर कुछ देखने को नहीं मिला है। छठ पूजा का पर्व आज से शुरू हो चुका है मगर इलाके में गंदगी का अंबार पसरा है। पूछे जाने पर अधिकारी एक दूसरे पर बात थोपते नज़र आ रहे हैं। व्यवस्था से नाराज होकर स्थानीय समाजसेवी फागु पंडित आगे आए हैं। अपनी व्यवस्था से उन्होंने इलाके में साफ-सफाई का काम शुरू करवाया है। उनका कहना है कि पूरे बाजार में गंदगी का अंबार पसरा हुआ। इसको लेकर सफाई को लेकर टेंडर हो चुका है मगर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कहा कि कोरोना काल के बावजूद लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर डराया धमकाया जा रहा है। समाजसेवी ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने चिट्ठी लिख कर जून 2021 तक होल्डिंग टैक्स नहीं लिए जाने की मांग की है।

इधर इस संदर्भ में पूछे जाने पर बड़की सरिया प्रबंधक विशाल सिन्हा ने कहा कि टेंडर को चुका है। कचरा डंप करने को लेकर स्थल मुहैया कराए जाने को लेकर अंचल कार्यालय को कई बार पत्राचार किया गया है। मगर ज़मीन उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इसी कारण साफ सफाई सुचारू रूप से नहीं चल रहा है।