धनवार : थाना क्षेत्र के बरजो में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मृतक 38 वर्षीय अर्जुन रविदास था। वहीं घटना को लेकर मृतक की पत्नी हेमंती देवी ने देवर और ससुर पर पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
घटना को लेकर बताया जाता है कि अर्जुन रविदास पिछले 4 दिनों से लापता था। इसके बाद आज पुराने घर से तेज बदबू आने पर ग्रामीण जुटे तो देखा कि अर्जुन अधजले हाल में फंदे से झूल रहा है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना पर धनवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। फीलवक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा।