धूमधाम से मनाया गया गुरुगोंविद सिंह का 354वां प्रकाशोत्सव, प्रधान गुरुद्वारे में हुआ कार्यक्रम

गिरिडीह : सिखों के दसवें गुरु गुरुगोंविद सिंह का 354वां प्रकाशोत्सव बुधवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारे में धूमधाम के साथ मनाया गया. जमशेदपुर से आएं रागी जत्था भाई जस्पाल सिंह एंड पार्टी के द्वारा हुए शब्द-र्कीतन को सुन सभी मन्त्रमुग्ध हो गये. इस अवसर पर काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे.

 

वहीं दोपहर के बाद काफी संख्या में समाज की महिलाओं के साथ युवा और बच्चे गुरु गोंविद सिंह के अरदास में शामिल हुए. शब्द-र्कीतन का दौर दोपहर तीन बजे तक चला. इसके बाद गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें सिख समुदाय के अलावे दूसरे समुदाय के लोग भी शामिल हुए.