मां भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य कलश यात्रा

सैकड़ों महिलाओं ने लिया हिस्सा

गिरिडीह : सिहोडीह पंचायत अंतर्गत शंकरचक में बुधवार को माँ भगवती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ हेतु भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।कलश यात्रा में महिलाएं व कुवारी कन्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।गाजे बाजे के साथ निकाली गई जल यात्रा शंकरचक से निकल कर बनखनजो उसरी नदी तट पर पहुँची,जंहा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महिलाओं ने कलश में जल भरा और पुनः सिहोडीह मुख्य मार्ग होते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुँच कर कलश को स्थापित किया।रास्ते मे सिहोडीह मुखिया संदीप शर्मा के द्वारा जल यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिये पानी व शर्बत का व्यवस्था भी किया गया था।

 

बताया गया की विगत कई साल से शंकरचक के कालीमंडा का जीर्णोद्धार नही हो पाया था।इस वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से पूजा समिति के द्वारा माँ के मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया।उसके बाद कुछ ही महीनों में माता रानी का मंदिर बनकर तैयार हो गया।उसी निमित आज से तीन दिवसीय माँ भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई।यज्ञ को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद तुरी,लखन प्रसाद बर्णवाल, प्रमोद राम,पूरन तुरी,मोहन पासवान,हूरो तुरी,धनेश्वर तुरी,बलेश्वर तुरी,मधु तुरी,अयोध्या प्रसाद,विनोद कुमार,गेडा तुरी,सूरज वर्मा,राजेश दराद, बजरंगी तुरी,दिलीप बर्णवाल आदि लगे हुए थे।