गावां : पोषण सखी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार पोषण सखी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना काल का लगातार दूसरा साल चल रहा है। राज्य की सभी पोषण सखियां अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार घर घर जाकर सरकार के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर विभाग को रिपोर्ट कर रही है साथ ही सभी तरह का रिपोर्ट घर घर सर्वेक्षण करके विभाग को दे रही है।
जबकि सरकार आज पोषण सखियों को न तो जीवन बीमा का लाभ देने की स्वीकृति दी है और न ही किसी तरह का प्रोत्साहन राशि पोषण सखी को दिया जा रहा है। इससे साफ झलकता है की सरकार की मंशा पोषण सखी के साथ भेद भाव पूर्ण है। पोषण सखी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव ने कहा कि पोषण सखियों को मानदेय बढ़ोतरी सहित जीवन बीमा का लाभ अविलंब देने का सार्थक पहल सरकार को करना चाहिए।