गिरिडीह : बाइक के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है साल 2021में यामाहा ने अपनी शानदार, दमदार स्टाइलिश बाइक Yamaha FZ-X को लांच कर दिया है। यह बाइक में शानदार फीचर्स से लैस है जो कि आपको बेहद ही सुखद अनुभव देगा। लांचिंग के साथ ही यह बाइक गिरिडीह शहर के बोड़ो स्थित शिव शक्ति मोटो यामाहा शोरूम में भी आगई है। जहां से आप इस खूबसूरत और आकर्षक बाइक की खरीदारी कर सकते हैं।
फीचर्स व कीमत की जानकारी
नई यामाहा FZ-X एक नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक है, जो 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है। 2021 Yamaha FZ-X में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप शामिल है। कंपनी ने अपनी FZ-X को दो वेरिएंट्स के साथ उतारा है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
इसके साथ ही Yamaha FZ-X में Y Connect एप की मदद से ग्राहकों को इसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इनमें इनकमिंग कॉल अलर्ट्स, SMS अलर्ट्स, बैटरी चार्ज इंडीकेटर, फ्यूल अलर्ट्स के साथ सर्विस और ऑयल चेंज रिमाइंडर शामिल हैं। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें कॉपर, ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं। Yamaha FZ नेकेड स्ट्रीट से अलग, नई FZ-X में अपराइट राइडिंग पोजिशन के साथ स्टैंडर्ड इंजन बैश प्लेट, LED हेडलाइट के साथ LED डे-टाइम, रनिंग लाइट्स और LED टेललाइट दी गई है। तो इस शानदार बाइक की सवारी करनी हो तो आज ही शहर के बोड़ो स्थित शिवशक्ति मोटो में अपनी बाइक को बुक करें।