करंट की चपेट में आने से गिरिडीह के युवक की रांची में मौत

गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी रोहित कुमार उम्र 21 वर्ष पिता दशरथ प्रसाद यादव की मौत रांची के नामकुम में करंट से झुलस कर हो गई। बताया जाता है कि रोहित रांची के नामकुम ने रह कर पढ़ाई करता था साथ ही पार्ट टाइम जॉब भी करता था। बुधवार की सुबह लोहे का पाइप जमीन में खड़ा करने के दौरान बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही झुलस कर उसकी मौत हो गई।

इधर गुरूवार की अहले सुबह रोहित का शव पांडेयडीह गांव पहुंचा।शव पहुंचे ही पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों के विलाप से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।