गिरिडीह जिले में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर किट की घोर कमी,गिरीडीह विधायक ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर आरटीपीसीआर किट उपलब्ध करवाने की मांग

गिरिडीह : पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है गिरिडीह भी इससे अछूता नहीं है गिरिडीह में भी भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं लेकिन गिरिडीह में संक्रमित मरीजों के पहचान के लिए आरटीपीसीआर किट की घोर कमी उत्पन्न हो गई है साथ ही टुनेट मशीनें भी लगभग सभी प्रखंडों में खराब पड़ी हुई है जिससे कोरोना जांच प्रभावित हो गया है और सदर अस्पताल में कोरोनि जांच कराने वालों की लंबी कतार लगी है।गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार को हालत की जानकारी मिलते ही उन्होंने स्वास्थ्य,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के सचिव को एक पत्र लिखकर गिरीडीह में तत्काल आरटीपीसीआर किट उपलब्ध करवाने और टुनेट मशीनों को बनवाने की मांग की है

 

सोमवार को झामुमो कार्यालय में गिरीडीह विधायक सुदीव्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहां की कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए संसाधन होना बहुत जरूरी है लेकिन सिविल सर्जन से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि गिरिडीह में आरटीपीसीआर की कमी है उन्होंने तत्काल इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव से पत्राचार कर आरटीपीसीआर और टुनेट मशीन उपलब्ध करवाने की मांग की है ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुकम्मल व्यवस्था किया जाए