गावां : अलग अलग दुर्घटना में दो जख्मी, एक को किया गया रेफर गावां

गावां : शुक्रवार को गावां प्रखंड में अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना गावां थाना क्षेत्र के पटना की है। यहां एक बाइक सवार युवक को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ काजिम खान ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।

बाबत बताया जाता है कि पटना निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार बाइक पर सवार होकर गावां आ रहा था, इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। दूसरी घटना गावां विद्युत कार्यालय के पास की है। जहां एक बाइक सवार व्यक्ति असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गावां सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि सेरूआ निवासी सुदामा सिंह पिता अलख रंजन सिंह उम्र 48 वर्ष गावां बाज़ार से वापस सेरुआ जा रहे थे, उसी दौरान बाइक के आगे अचानक बकरी आने से असंतुलित होकर कर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।