गावां: पागल कुत्ते के काटने से दो जख्मी

गावां : गावां थाना क्षेत्र के पिहरा में शुक्रवार को एक आवारा कुत्ते के काटने से दो मासूम बच्चे जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाकर परिजनों ने प्राथमिक उपचार करवाया। इस संबंध में बताया गया कि मो अरमान पिता मो अफसर उम्र 4 वर्ष व गुलशबा परवीन पिता मो इस्राएल उम्र 6 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी तभी अचानक आवारा कुत्ता ने बच्चे को अकेला देखकर हमला बोल दिया। जिसके बाद बच्चे की आवाज सुन परिजनों ने बाहर निकला व कुत्ता के चंगुल से छोडाया।

सभी को गावां सीएचसी में लाकर एंटी रेबीज़ इंजेक्शन लगाया गया। डॉ काजिम खान ने बताया कि दोनों बच्चे को एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर घर भेज दिया गया है।