गावां : प्रखंड में कोरोना के लगातार कई नए मामले सामने आ रहे हैं। गावां प्रखंड में अबतक कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक लोग कोरोना स्ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को एक एमबीबीएस चिकित्सक समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जांच ट्रूनेट मशीन से की गई है। इसकी पुष्टि गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने की है।
उन्होंने बताया है कि गावां अस्पताल में शुक्रवार को योगदान देने पहुंचे एक एमबीबीएस चिकित्सक व आयुष चिकित्सक समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इधर, गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष चिकित्सक समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।