गावां दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई बोर्ड की मान्यता, प्रेस कांफ्रेंस कर दी गई जानकारी…

गावां : गावां दिल्ली पब्लिक स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा संबद्धता और मान्यता मिल गई है। इसकी जानकारी शनिवार को स्कूल के निदेशक मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। उन्होंने बताया है कि डीपीएस गावां प्रखंड का एकमात्र स्कूल बन गया है जिसके पास सीबीएसई संबद्धता है। अब गावां प्रखंड के लोगों को अपने बच्चों को अन्य बड़े शहर में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में अपने बच्चों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वे अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर या सिविल सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी यहीं से कर सकते हैं। कहा कि यह विद्यालय गावां निवासी रघुनंदन प्रसाद एवं स्वर्गीय मनोरमा देवी द्वारा बनाई गई ट्रस्ट मनोनंदन एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही है। इस ट्रस्ट का उद्देश्य है कि प्रखंड के बच्चों को उच्च क्वालिटी प्रतियोगिता अनुरूप शिक्षा प्रदान की जाए जिसके माध्यम से प्रखंड के बच्चे जिला स्तर एवं राज्य स्तर में अपने शिक्षा से अलग पहचान बना सकें। कहा कि अभी दिल्ली पब्लिक स्कूल को पहली कक्षा से दशवीं तक की मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा मिली है। मौके पर ट्रस्ट के सचिव डॉ रंजन कुमार, मुख्य कार्यकारी निदेशक राजीव सिन्हा उपस्थित थे।