गिरिडीह : एक तरफ जहां कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर लगातार वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित कर लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह द्वारा ‘निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन शहर के कुटिया रोड स्थित युवा कार्यालय में आयोजित किया गया।
जिसमें 45 वर्ष से अधिक के 75 लाभुकों ने वैक्सीनेशन लिया। आयोजन संयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि ‘युवा भवन’ में ‘वैक्सीनेशन शिविर’ को देखते हुए लाभुकों के लिये ‘टाइम स्लॉट्स’ तय किये गए थे, ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।
इस दौरान मंच सदस्यों ने 45 वर्ष से अधिक के लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। साथ ही मास्क, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सतर्कता बरतने का आग्रह किया।
वैक्सीनेशन शिविर में मंच अध्यक्ष युवा नीलकमल भरतिया, वरीय उपाध्यक्ष युवा सोनू पोद्दार, सचिव युवा अमित बाछुका, संजय भुदोलिया, उपाध्यक्ष युवा अंकित सरावगी, सह संयोजक सह संयुक्त मंत्री युवा निखिल झुनझुनवाला, संयोजक चंदन केडिया, सतीश केडिया, संजय भुदोलिया, राकेश मोदी, धीरज जैन, रोहित जालान, सौरभ जालान, सुशील झुनझुनवाला, सोनू सिंघानिया, कन्हैया बाचूका, शेखर जालान, मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा आदि लगे हुए थे।