गिरिडीह : जिले में तीन चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो जाने के बाद शुक्रवार को जिले के 3 प्रखंडों में चौथे चरण का मतदान होना है. जिसमें पीरटांड, डुमरी व बगोदर प्रखंड शामिल है. वहीं मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
गुरुवार को गिरिडीह कॉलेज स्थित डीस्पेच सेंटर से मतदानकर्मियों को क्लस्टर भेजा गया. चौथे चरण के मतदान के लिए पुलिस प्रशासन बेहद गंभीर है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण प्रशासन द्वारा सारे एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से काफी संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया है. सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बल इलाके में मुस्तेद है. वहीं प्रशासन द्वारा आमजनों से निर्भीक होकर मतदान किये जाने की अपील की जा रही है.