गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दिव्यांग पिन्टु यादव की हत्या उसके बडे़ भाई, भाभी, भतीजा आदि परिजन ने लाठी डंडे आदि से पीट पीटकर कर दिया था। जहाँ मृतक के संझले भाई दिनेश यादव ने धनवार थाना में आवेदन देकर भाई जयदेव यादव, सुरेश यादव, भाभी राजेन्द्री देवी, भतीजा बब्लू यादव समेत सात को आरोपित बनाया है। जहाँ धनवार पुलिस ने इस हत्या में नामजद चार आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
उक्त जानकारी धनवार थाना में खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने प्रेसवार्ता कर दी। कहा कि उसके बडे़ भाई जयदेव यादव, भाभी तथा भतीजा को गिरफ्तार किया गया है बाकी इस कांड में शामिल अन्य तीन की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल डंडा आदि को भी बरामद किया गया है। कहा कि जयदेव यादव पहले भी जेल जा चुका है।