गिरिडीह : विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस सोमवार को कचहरी चौक स्थित शिव पर्वती मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार व संचालन नगर मंत्री राजेश राम ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग विभाग के धर्म प्रचारक प्रमुख अनूप यादव, बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश रजक रितेश पांडे,शंभू यादव,बहादुर तांती उपस्थित हुए। सभी ने भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर धर्म रक्षा का संकल्प लिया।
मौके पर बताया गया कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू धर्म को देश और विदेश में कोने कोने तक पहुंचाने को लेकर अपने संकल्प के साथ चलता आया है।साथ ही धर्म की रक्षा के लिए बजरंग विश्व हिंदू परिषद सदा अग्रसर रहेगा।मौके पर राजेश कुमार राम,संतोष कुमार राय,निखिल कुमार राय,मनीष शर्मा,पवन शर्मा,कृष्णा कुमार स्वर्णकार,दीपक गुप्ता,डब्लू रवानी,रितेश पाण्डेय,आशीष कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।