पूर्व विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 51 हजार का सहयोग

गिरिडीह : पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार का सहयोग राशि दिया है. विधायक ने मकतपुर स्थित अपने आवास पर आर.एस.एस के प्रतिनिधियों को 51,000 का चेक सौंपा.

इस मौके पर विधायक ने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण में एक छोटा सा दान कर रहे हैं. जिनसे उन्हें बेहद प्रसन्नता प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने से लाखों करोड़ों भारतवासियों का सपना पूरा होने जा रहा है. उन्होंने सभी लोगों से राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि देने की अपील की है.

मौके पर निगम के उपमहापौर प्रकाश सेठ, आर एस एस प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता हबलू गुप्ता, रंजन सिन्हा, मनोज सिंह, प्रकाश दास समेत अन्य लोग मौजूद थे.