गिरिडीह : शहर के बोड़ो स्थित ब्रह्मर्षि समाज के भवन में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर चोरगत्ता पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. उपेन्द्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई. कार्य्रकम में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी उपस्थित हुई. मौके स्व. उपेन्द्र प्रसाद सिंह कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावविनी श्रधांजली दी गई.
मौके पर अन्नपूर्ण देवी ने कहा कि स्व सिंह समस्त मानव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उन्हें युगों – युगों तक याद किया जाएगा. वहीं ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने कहा कि मुखिया जी सभी गरीबों के मदद के लिए सदा आगे रहते थे. आज उनकी कमी हम सभी को खलती है . इस अवसर पर स्वर्गीय उपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पिता की याद में ब्रह्मर्षि भवन का बहुमुखी विकास किया जाएगा, ताकि समाज के लोगों को सुविधा मिल सके.
इस अवसर पर पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह व जमुआ विधायक केदार हाजरा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव , जयप्रकाश सिंह, मिथिलेश सिंह, कमल नयन सिंह, विनय शर्मा ,मोहन सिंह ,मोहन चौधरी ,मनीष चौधरी, ओम प्रकाश राय ,राहुल रंजन सिंह, विक्रम देव, बीनू चौधरी ,सुभाष चंद्र ,अजय रंजन ,जय प्रकाश चंद, अजय राय ,गौतम राय, अरूप राय ,मंटू देव ,मुरारी राय, उमेश सिंह, गोपाल सिंह ,शुकुल देव, मैनेजर प्रसाद सेन आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।