बेंगाबाद : वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में खुरचुटटा वन प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों और जवानों के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित चार आरा मिलों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई बेंगाबाद के दमोडरडीह एवं लखनपुर में किया गया है। बताया गया कि दमोडरडीह में श्रीकांत राणा एवं दीपू राणा के आरा मील एवं जेरूआडीह पंचायत स्थित लखनपुर में सुरेंद्र राणा, बबलू राणा और बीरेंद्र राणा एवं कुलदीप मंडल के आरा मील में छापेमारी की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि चारों मीलों से लगभग 8-10 लाख मूल्य की बेशकीमती लकड़ी जब्त किया गया है। साथ ही सभी आरा मशीनों को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया है। डीएफओ ने कहा कि अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।