खलिहान में लगी आग, हजारों की कीमत का पुआल जलकर राख

देवरी प्रखंड स्थित मंझलाडीह गांव में खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में रखा पुआल जलकर राख हो गया। हांलाकि घटना में जान माल की नुकसान की सूचना नहीं है। खलिहान मंझलाडीह निवासी कामदेव राय व नवलकिशोर राय का बताया जा रहा है। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है।

खलिहान में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण जुटे और डीजल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में भुक्तभोगी कामदेव राय बताया कि खलिहान में 50 से 60 हजार का पुआल रखा था, जो इस अगलगी की घटना में जलकर राख हो गया।