गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में मंगलवार की शाम एक बीज भंडार की दुकान में आग लग गई। अगलगी की इस घटना से मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोग अलग-अलग माध्यम से आग बुझाने में जुट गए।
वहीं घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। घटना की सूचना पर दमकल की मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में काफी नुकसान की बात कही जा रही है। हालांकि आग कैसे लगा इसके स्पष्ट कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।