शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना इलाके के फुलची पंचायत के भरकट्टा गांव स्थित व्यासदेव राय के घर में मंगलवार की सुबह आग लग गई. इस घटना में घर में रखे बीचाली, करीब 50 क्विंटल धान, कपड़ा, लकड़ी का बड़ा बक्सा, डीजे साउंड सेट, 2 पानी मोटर पम्प आदि जलकर राख हो गया.

बताया कि घटना के बाद हो-हल्ला पर स्थानीय लोग जमा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. घटना में करीब तीन लाख की क्षति की बात बताई जा रही है. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना से पूरा परिवार आहत है. परिवारिक सदस्य मदद की मांग कर रहे हैं.