घर व दुकान में लगी आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुण्डी में शुक्रवार की देर रात संतोष राम के घर और दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद घर में सो रहे लोग भाग कर अपनी जान बचाई। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है।घर में आग लगने की खबर आसपास के दूसरे घरों में भी तुरंत पहुंच गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी,इसके बाद देर रात 1:30 बजे अग्निशमन विभाग की टीम महेशलुण्डी पहुंची और आग पर काबू पाया।

इस अगलगी में लगभग 4लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह महेशलुण्डी पंचायत के मुखिया हरगौरी साव और पंचायत समिति प्रतिनिधि गणेश ठाकुर पीड़ित संतोष राम के घर पहुंचे और और हर संभव सरकारी सुविधा दिलवाने का आश्वासन दिया है।