होटल में लगी आग, पीड़ित ने प्रशासन की मदद की मांग

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर में स्थित मंझलाडीह में रविवार की रात एक होटल में आग लग गई। इस अगलगी की घटना में होटल में रखा टेबल, कुर्सी , अनाज समेत पूरा होटल जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना से होटल संचालक शनिचर मल्लाह पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।

इस बाबत शनिचर मल्लाह ने बताया कि वह बहुत ही गरीब व्यक्ति है। जीविकोपार्जन के लिए मायका फैक्ट्री मंझलाडीह के बगल में वह झोपड़ी नुमा होटल का संचालन करता था, लेकिन बीती रात आग लग जाने से उसे भारी क्षति पहुंची है। बताया कि परिवार चलाने के लिए होटल ही एकमात्र सहारा था। घटना को लेकर भुक्तभोगी शनिचर मल्लाह ने गिरिडीह अंचलाधिकारी को आवेदन लिखकर सरकारी मदद की मांग की है।