गिरिडीह : व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट बिल्डिंग में बुधवार को आग लगने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि फैमिली कोर्ट नई बिल्डिंग के छत पर लगे सोलर सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण बिल्डिंग में आग लगी थी, फिलहाल आग लगने से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।