भाजपा नेता पर हमले करने वाले दस लोगों पर गावां थाना में हुआ प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के भाजपा नेता पिहरा निवासी सौदागर साव पर हमले करने वाले दस लोगों पर रविवार को गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि विगत शुक्रवार की रात 9 बजे भाजपा नेता सौदागर साव पर कुछ लोगों ने हमला कर जख्मी कर दिया था। भाजपा नेता अपने पुत्र के शादी के लिए बराती लेकर जा रहे थे।इसी बीच खेरडा मोड़ के समीप दूसरी दिशा से कुछ बराती मुख्य पथ पर बारात लेकर पैदल डीजे बजा कर डांस करते हुए आ रहे थे। वाहन को आगे ले जाने हेतु साइड मांगने के लिए आग्रह किया तो तू तू मैं मैं होने लगा तभी किसी ने भाजपा नेता के मथा पर डंडे से हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

भाजपा नेता सौदागर साव ने लिखित आवेदन देकर गावां थाना में बीरेंद्र यादव,सुरेन्द्र यादव, राम किसुन यादव,विकी यादव, इंद्रेव यादव,राम अवतार यादव,उदय यादव,दिनेश यादव, केसो यादव,सुनील यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।
थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 51/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।