अवैध माइका जब्त भंडारण के मामले में 3 पर FIR दर्ज

गावां : गावां थाना क्षेत्र के कारीपहरी से बीते दिन छापेमारी के दौरान बरामद माइका के मामले में वन विभाग ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मामले में तराई निवासी भुखन यादव, अजय यादव व राजू यादव पर अवैध रूप से सड़क किनारे माइका संग्रह कर तस्करी करने के आरोप में वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी जानकारी गावां के प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने दी है।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एक विशेष टीम गठन कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया जाएगा। इसके लिए लागातर छापेमारी अभियान जारी है। वह भूमि पर किसी तरह का अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा।