दो सगे भाइयों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज, दफनाया हुआ शव को निकाल कर भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के जमडार में विगत दिन दो सगे भाइयों की हुई मौत के मामले में परिजनों की मांग के बाद जांच के लिए खोरिमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार मंगलवार को मृतक के घर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने छोटे भाई आकाश के गड़े हुए शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया गया।
बता दें कि शुरुआत में मृतक के परिजनों ने अपने समधी पर दोनों बेटों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया था। जिसके बाद धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी मृतक के परिजनों से मिलने व सांत्वना देने उनके घर गए थे। इस दौरान मृतक के परिजनों ने अपने बेटे के मौत का जांच का मांग किया। साथ ही लिखित आवेदन देते हुए गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

बताते चलें कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और जांच के लिए मंगलवार को मृतक के घर पहुंचे।
मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार के अलावा बीडीओ मधु कुमारी, अंचलाधिकारी हीरक मन्ना करकेटा, थाना प्रभारी सूरज कुमार, जिप सदस्य इमरान अंसारी, जमदार मुखिया प्रतिनिधि बलराम मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे।