वन भूमि पर TCB निर्माण के मामले पर पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर FIR दर्ज

ठेकेदारों में हड़कप

गावां : प्रखंड के चेरवा जंगल में वन भूमि पर टीसीब निर्माण के मामले में वन विभाग ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवक एवं सम्बंधित लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। इसकी जानकारी वनरक्षी पवन चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया है कि पंचायत सचिव संजय कुमार, रोजगार सेवक मुकेश यादव एवं संबंधित लाभुकों पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

कहा कि शीघ्र अन्य पंचायतों में भी टीम गठित कर वन भूमि पर चल रहे टीसीबी निर्माण कार्य को बंद कराया जाएगा तथा कार्ययोजना से संबंधित लाभुकों पर केस दर्ज किया जाएगा। कहा कि किसी भी सूरत पर वन भूमि में अवैध काम और मनरेगा योजना नहीं करने दिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को वनकर्मियों ने प्रखंड के चेरवा जंगल में वन भूमि पर चल रहे टीसीबी निर्माण कार्य को बंद कराते हुए कार्य स्थल पर लगे कई उपकरण को जब्त किया था। इधर, वन विभाग के इस कार्रवाई के बाद मनरेगा ठेकेदारों में हड़कप मचा हुआ है।