गावां : बिजली विभाग द्वारा गावां पंचायत में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर पांच लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इसमें कुछ उपभोक्ता ऐसे भी थे जिनका बिजली बिल बकाया होने के बाद कनेक्शन को काट दिया गया था। फिर भी वे टोका लगाकर बिजली की चोरी करते पाए गए।
बता दें कि राणा टोला निवासी विशाल राणा पर पूर्व बकाया राशि 5,791 एवं क्षतिपूर्ति राशि 8000, गावां निवासी राजकुमार साव पर पूर्व बकाया 5,633 एवं क्षतिपूर्ति राशि 18000 का अर्थदंड लगाया गया है। उक्त दोनों व्यक्ति का कनेक्शन बकाया बिल जमा नहीं करने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। बावजूद टोका लगाकर बिजली की चोरी करते पाए गए। इसी प्रकार गावां निवासी प्रदीप राणा पर 4000, रामचंद्र साव पर 10000 एवं मुकेश साव पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता मधुसूदन माजी, सहायक विद्युत लव कुमार, कुशल श्रमिक बब्लू कुमार सिंह, मुमताज अंसारी के अलावा गावां थाना पुलिस के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 71/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।