माइन्स में मिट्टी के धंसने से हुई कविता की मौत मामले में तीन लोगों पर एफआईआर

तिसरी : गडकुरा पंचायत के पालमो स्थित बैरेगीयतरी माइन्स में ढिबरा चुनने के दौरान मिट्टी धंसने से मंगलवार को हुई कविता कुमारी की मौत मामले में मृतका की मां बेबी देवी ने तिसरी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन के अनुसार खदान संचालक हुसैनी मियां व ढिबरा खरीददार इब्राहिम मियां और सिकंदर बरनवाल को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन के अनुसार मृतका की मां बेबी देवी का कहना है कि उनकी बच्ची को हुसैनी मियां प्रलोभन देकर बैरेगीयतरी खदान में ढीबरा चुनने ले गया। जिसमे काम करने के दौरान चाल धंस गया। और बच्ची बेहोश हो गई। जिसके बाद नजदीकी सवास्थ्य केन्द्र तिसरी लाया गया, जहां से इलाज के लिए गिरीडीह रेफर कर दिया गया। गिरिडीह के सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

इधर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि कांड संख्या 11/22 के तहत हुसैनी मियां सहित अन्य दो पर एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी।