कट्टा का भय दिखा ग्राहक सेवा केंद्र में लूट, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र स्थित पचम्बा हाईस्कूल के करीब एक ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में एक बाइक पर तीन अपराधी आए। जिसमें पैसा निकालने के बहाने से एक अपराधी अंदर गया और संचालक मो सोहेल को कट्टे का भय दिखाकर केंद्र में रखे 20 से 25 हजार रुपये को लूट कर सामने स्थित गली की ओर से भाग गया।

घटना की सूचना पर डीएसपी 2 संतोष मिश्रा, पचम्बा थाना प्रभारी नितीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की। इस मामले पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

घटना को लेकर संचालक मो सोहेल ने बताया कि वह मधुपुर का है। घटना के वक्त केंद्र में एक ग्राहक था। वहीं तीनों अपराधी मास्क में थे। जिस कारण उसका चेहरा समझ नहीं आ रहा है।