सरिया : थाना क्षेत्र के सिमरा टोला में सोमवार को एक ससुर द्वारा अपनी बहू की हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद में ससुर ने कुल्हाड़ी से वार कर बहू की हत्या कर दी. मृतका खिरिया देवी थी. वहीं आरोपी ससुर एतवारी मंडल है.
घटना की सूचना पर सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर एतवारी मंडल और सास अमिया देवी को पकड़ कर थाने ले गई.
बताया गया कि मृतका के तीन छोटी छोटी बच्चियां है. वहीं पति मनोज मंडल मुंबई में मजदूरी का काम करता है. घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की.