गिरिडीह :केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन हैं. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.
बता दें कि किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच फिर बातचीत होनी है.
नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. इस मामले में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि ‘भारत बंद’ के दौरान सुरक्षा कड़ी की जाए और साथ ही शांति सुनिश्चित की जाए.