टमाटर की जैविक खेती कर रहे किसानों को शीघ्र दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड – एलडीएम

 

जमुआ : नाबार्ड और आइडिया के सहयोग से जमुआ प्रखंड में गठित एफपीओ पर्णहरित प्रोड्यूसर कम्पनी और जमुआ फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी के किसानों द्वारा कर रहे टमाटर की जैविक खेती का विजिट करने बुधवार एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह जमुआ पहुंचे। उनके साथ नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश और बैंक ऑफ इंडिया जमुआ के शाखा प्रबंधक वसीम अकरम भी साथ थे ।

मौके पर उन्होंने कहा कि टमाटर की जैविक खेती कर रहे किसानों को शीघ्र किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा । अच्छे किसानों को अच्छी खेती के लिए कभी पैसों की कमी नहीं होगी । डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि एफपीओ के द्वारा किसानों को संगठित कर वैज्ञानिक तरीके से खेती कर मात्र एक साल में किसानों को लखपति बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अच्छे किसानों को आगे बढ़ाने के लिए बैंक और सरकार तत्पर है ।

शाखा प्रबंधक वसीम अकरम ने कहा कि टमाटर की खेती कर रहे किसानों को शीघ्र केसीसी दिया जाएगा । तीनों पदाधिकारियों ने चचघरा और नईटाँड में टमाटर की नर्सरी का विजिट किया और एफपीओ के कार्यों की सराहना की । कहा कि किसान संगठित होकर इस तरह काम करेंगे तो बाजार स्वत: गाँव में आएगा । मौके पर पर्णहरित प्रोड्यूसर कम्पनी के डायरेक्टर सुरेश वर्मा , जमुआ एफपीओ के डायरेक्टर दीपक वर्मा , शंकर वर्मा सीईओ राजेश वर्मा , सीईओ सुनील कुमार , शंकर वर्मा सहित कई किसान मौजूद थे ।