सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई विदाई

गिरिडीह : राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ ने शनिवार को बनियाडीह कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर 5 सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को विदाई दी। मौके पर संघ सदस्यों ने सेवानिवृत्त हुए एस. एंथोनी, शम्भूनाथ सिंह, केदार राम, मोहम्मद फारूक, सिस्टर एम एस एंथोनी को माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं शॉल भेंट कर और प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

मौके पर क्षेत्रीय सचिव एन पी सिंह बुल्लू ने अपने सम्बोधन में कहा कि इन सभी कर्मियों के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। इन्होंने अपनी जिम्मेवारियों का शत प्रतिशत निर्वाहन किया। मैं उनके जीवन के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य के लिए अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूँ।

विदाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप दराद, बलराम यादव, मोहम्मद ताजुद्दीन, संतोष कुमार, मदन विश्वकर्मा, अर्जुन मंडल, दिलिप पासवान,अमित कुमार, मोहम्मद हाशिम, सरोजिनी मुरमुर, अनीता शीतल, झुमा देवी, अनिता कुमारी, कलावती सिंह आदि उपस्थित थे।