निवर्तमान बीडीओ मधु कुमारी को दी गई विदाई, कई ने दिया गुलदस्ता भेंट

गावां : गावां प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन कर निवर्तमान बीडीओ मधु कुमारी को भावभीनी विदाई दी गई। बता दें कि गावां बीडीओ मधु कुमारी का तबादला गावां से बेरमो हो गया है। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए व्यक्ताओं ने कहा कि इनका कार्यकाल अतिसराहनीय रहा है। विपरीत परिस्थितियों में भी इन्होंने हर क्षेत्रों में जा कर कार्य का निरीक्षण किया व विकास को गति देने का कार्य किया जो अति सराहनीय है। सभी के साथ इनका व्यवहार अच्छा रहा जिससे सामान्य लोग भी इनके दफ्तर में आकर अपने समस्याओं को निसंकोच रख कर उनका हल करवाते थे।
इधर, बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि गावां के लोगों का काफी सहयोग मिला है। इस क्षेत्र में कार्य कर के मुझे कई अनुभव प्राप्त हुए व लोगों के सहयोग में सुदूर क्षेत्रों में कार्यों का बेखौफ हो कर निरीक्षण करती थी और उन क्षेत्रों में भी विकास का काफी विकास का कार्य हुआ।
मौके पर निवर्तमान प्रमुख ललिता देवी, अंचलाधिकारी हीरक मन्ना करकेटा,बीईईओ प्रभाकर आलोक, एमओ प्रदीप राम, बीपीओ अजीत चौधरी, बीपीआरओ संजय कुमार, शिक्षक अजय कुमार, अनिल यादव, सुरेंद्र त्रिपाठी समेत कई उपस्थित थे।